कोश्यारी ने योगी को चुनौती देकर डाम कोठी पुल का कार्य बंद कराया

    0
    755

    नैनीताल सीट से भाजपा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुली चुनौती देते हुए डाम कोठी के निकट चल रहे पुल के काम को बंद करा दिया है। पुल का निर्माण उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग करवा रहा है।विदित हो कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी ने डाम कोठी के बगल में गुजर रही गंगा की छोटी धारा को गंगनहर में डालने के लिए उसका विस्तार किया था। विस्तारीकरण के साथ ही डामकोठी के ठीक सामने गेस्ट हाउस व घाट बनाने के लिए यूपी सरकार ने सौ करोड़ रुपये भी आवंटित कर दिए थे। विस्तारीकरण का कार्य विगत दो वर्षों से किया जा रहा है। फिलहाल डाम कोठी व गेस्ट हाउस को जोड़ने वाले पैदल पुल का निर्माण हो रहा है जिसका लगभग साठ प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। पूर्व मुख्यमंत्री भगत दा शुक्रवार को डामकोठी पहुंचे और उन्होंने निर्माण के संबंध में जानकारी ली। भगत दा ने यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बुलाया। इसके बाद उन्होंने बिना अनुमति काम न करने की हिदायत देते हुए काम को बंद करवा दिया। पूर्व मुख्यमंत्री का कहना था कि आए दिन वीआईपी डामकोठी में आकर ठहरते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है। मामला गंभीर होने के कारण उन्होंने तुरंत काम को बंद करवा दिया।
    यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने फटकार लगने के बाद काम को तत्काल रोक दिया। उन्होंने अपने आलाअधिकारियों को इस बाबत जानकारी दे दी है। अब यूपी सरकार के अगले कदम के बाद ही निर्माण कार्य पर कोई फैसला हो पाएगा। वहीं सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि काम को अधिक दिनों तक नहीं रोका जा सकता। भूमि उत्तर प्रदेश सरकार की है, इस कारण उत्तराखण्ड से अनुमति की आवश्यकता नहीं है।