अनोखे ढंग से किया कांग्रेस ने विरोध

0
708

जगह-जगह मोबाइल वैन से शराब बिक्री के मामले में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व पूर्व सीएम हरीश रावत के पुत्र आनंद रावत ने कार्यकर्ताओं के साथ सरकार के फैसले का अनूठे अंदाज में विरोध किया। मुखानी चौराहे से आनंद खुद वाहन चलाते हुए गली-गली घूमे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम और मंत्रियों के मुखोटे पहनकर व्यंगात्मक तरीके से जनता को शराब बिक्री के लिए सरकार के बारे में बताया।

unnamedमोबाइल वैन से आनंद रावत ने खुद शराब बेचने का नाटक करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीति के खिलाफ जनता को प्रदेशभर में जागरूक किया जाएगा। आनंद ने तंज कसा कि त्रिवेंद्र रावत सरकार ने जिस तरह आवासीय क्षेत्र की गलियों में शराब की दुकानें खुलवा दी हैं, उसे देखते हुए अब शराब की होम डिलीवरी के लिए टोल फ्री नंबर ही जारी करना शेष रह गया है। यह वाहन मुखानी, हीरानगर, पीलीकोठी, नैनीताल रोड, लालडांठ, दमुवाढूंगा होते हुए काठगोदाम तक घुमाया गया। इस कार्यक्रम में राहुल सोनकर, डॉ सुष्मिता पंत, हेमंत कोठारी, पुष्कर दानू सहित करीब 50 कार्यकर्ता शामिल रहे।