‘ईद-उल-फितर’ के मुबारक मौके पर राज्यपाल के ने दी हार्दिक बधाई

0
684
राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने ‘ईद-उल-फितर’ के मुबारक मौके पर राज्य के सभी नागरिकों खासकर मुस्लिम समुदाय को त्यौहार की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
रमजान के पवित्र महीने के अन्त में आने वाले इस त्यौहार की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि हमारे देश में विभिन्न धर्म और समुदायों में मनाये जाने वाले त्यौहार हमें आपस में मिलजुल कर एक दूसरे की खुशियों को बांटने का अवसर प्रदान करते हैं। ‘ईद-उल-फितर’ का त्यौहार भी हम सबको प्यार-मुहब्बत, आपसी भाई-चारे तथा मदद की भावना का संदेश देता है। मुझे विश्वास है कि यह पर्व समाज में अमन-चैन और सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण कर समाज में समरसता और भाई-चारे की भावना को और मजबूत करे।
राज्यपाल ने समाज के सभी सामथ्र्यवान लोगों से गुजारिश की कि खुशी के इस त्यौहार में निहित संदेश का सम्मान करते हुए दरियादिली से जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आकर त्यौहार की खुशियों और जश्न में इजाफा करें।