उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर सरकार करेगी समाधान

0
618

शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर सरकार समाधान करेगी। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग प्रदेश की आर्थिकी व रोजगार के मूल बिंदु हैं। जिस पर सरकार गंभीरता से काम कर रही है।

सोमवार देर रात माजरा स्थित एक होटल में उत्तराखंड इंडस्ट्रीयल वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित तृतीय उत्तराखंड उद्यमी अवाॅर्ड समारोह को संबोधित करते हुए शहरी विकास मंत्री ने कहा कि कुछ वर्षो से यहां स्थापित बड़े उद्योग पड़ोसी राज्यों की ओर पलायन कर रहे हैं जो चिंता का विषय है। उन्हें यहां सभी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना सरकार की प्राथमिकताओं में है।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के विकास के लिए सरकार की ओर से पांच करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि लघु उद्योगों के विकास के संदर्भ में हाल ही में उनकी मुलाकात दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय एमएसएमई मंत्री कलराज मिश्र से हुई। केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड में छोटे उद्योगों के विकास में केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। उन्होंने उत्तराखंड के उद्यमियों की सभी मांगों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समक्ष रखने और उनके समाधान का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उद्योगों के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे प्रदेशभर से आए 37 उद्यमियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि उद्योग प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने का काम करते हैं। अभी भी हजारों लोग उद्योगों में नौकरी कर अपने एवं परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। समारोह के दौरान उत्तराखंड इंडस्ट्रीयल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश शर्मा को 113 बार रक्तदान करने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल एवं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।