प्रदेशभर के स्कूलों का समय बदला

0
532

स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद नए सत्र की तैयारी शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग ने भी अपनी ओर से कार्य आरंभ कर दिया है। इसी क्रम में बुधवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में बच्चों के आवागमन में सुविधा को देखते हुए समय बदले जाने का निर्णय लिया गया।

बुधवार को शिक्षा निदेशालय में शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें स्कूलों के संचालन व नए सत्र से जुड़े तैयारियों आदि पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान स्कूलों के संचालन समय में बदलाव किए जाने के प्रस्ताव भी रखे गए। जिसके बाद छात्र—छात्राओं की सहूलियत को देखते हुए समय को बदलने का निर्णय लिया गया। विभाग ने ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन सत्र के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया है। निदेशक प्राथमिक शिक्षा आरके कुंवर ने बताया कि बैठक में समय को लेकर बातचीत की गई। स्कूलों को एक जुलाई से विभाग द्वारा निर्धारित किए गए नए समय अनुसार ही कक्षाओं का संचालन करना होगा।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों को ग्रीष्मकालीन सत्र में सुबह आठ बजे से एक बजे तक और शीत कालीन सत्र में सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े तीन बजे तक कक्षाएं संचालित करनी होंगी। उन्होंने बताया कि इसे लेकर सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेजे जा चुके हैं। एक जुलाई से सभी स्कूलों को निर्देशों का पालन करना होगा।