व्यापारी को बंधक बना पांच लाख की रंगदारी

0
557

काशीपुर क्षेत्र के राइस मिलर ने ऋषिकेश के एक व्यापारी को बंधक बनाकर पांच लाख की रंगदारी ऐंठ ली। मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित व्यापारी के पिता ने पुलिस को घटना की तहरीर सौंपी। आरोप है कि राइस मिलर द्वारा पुलिस अफसरों के नाम पर रंगदारी मांगी गई1। इससे पुलिस अफसर हैरत में पड़ गए। पुलिस ने आरोपी राइस मिलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

गंगानगर, ऋषिकेश निवासी विजय कालड़ा चावल व्यापारी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि कुंडा निवासी राइस मिलर टिंकू शर्मा अपने दोस्त के साथ बीती 18 जून को काम के सिलसिले में उनके घर आया था। उनके बेटे गौरव कालड़ा को व्यापार के सिलसिले में 19 जून को बाजपुर आना था, इसलिए वह 18 जून की शाम को ही टिंकू शर्मा के साथ काशीपुर आ गया। 19 जून की सुबह करीब 10 बजे गौरव काम के सिलसिले से काशीपुर से बाजपुर चला गया। शाम को वह चार ट्रकों के चालान लेकर बस से लौट रहा था। इसी दौरान टिंकू शर्मा ने पुलिस को गौरव द्वारा चार ट्रकों के चालान लाने की सूचना दी। इस पर सीओ राजेश भट्ट ने मौके पर पहुंचकर चेकिंग की तो ट्रक नहीं मिले। बाद में सीओ ने भूतपुरी चौराहे पर गौरव को बस से उतार कर पूछताछ की। मामला दो जिलों का होने के कारण उन्होंने गौरव से कागजातों की फोटो कापी और आइडी रख ली। साथ ही देहरादून में पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी।

आरोप है कि टिंकू शर्मा ने इसी दौरान गौरव कालड़ा को बंधक बना लिया और उसके पिता विजय कालड़ा से पांच लाख की रंगदारी वसूल ली। बेटे को छुड़ाने के बाद विजय कालड़ा ने पुलिस को घटना की तहरीर सौंपी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर राइस मिलर टिंकू शर्मा के खिलाफ धारा 342, 389 और 506 में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।