तीर्थनगरी में गोग्रास वाहन का शुभारंभ

0
635

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में गौ गंगा गायत्री की रक्षा की दुहाई देने वाले लोगों ने गोग्रास वाहन का शुभारंभ किया गया। यह वाहन घर-घर जाकर गांय के लिए पहली रोटी एकत्रित कर नगर की गौशालाओं में पहुंचायेगा। गोग्रास वाहन का शुभारंभ श्री परशुराम महासभा के अध्यक्ष सरोज डिमरी भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष चेतन शर्मा पूर्व अध्यक्ष कपिल गुप्ता के सहयोग से किया गया। जोकि घर-घर जाकर लोगों से गायों के लिए पहली रोटी निकालने का आह्वान करेंगे।
वाहन का शुभारंभ करते हुए सरोज देवी ने कहा कि सनातन धर्म में गाय की रोटी तथा कामों के लिए व कुत्तों के लिए निकाले जाने की एक सनातन परंपरा रही है। जिसके अनुरूप संस्था ने यह निर्णय लिया कि वह इस वाहन के माध्यम से एकत्रित घर-घर से रोटी को गौशाला में पहुंचाकर एक पुन्य का काम करेगी।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनीता मंगाई, सीमा खुराना, सरला अग्रवाल सहित महिलाएं तथा भाजपा के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे|