केदारनाथ में गोशाला का शुभारंभ, ताजे दूध से हो रहा बाबा का अभिषेक

0
903

तीर्थ पुरोहितों के संगठन केदार सभा ने केदारनाथ धाम में एक गोशाला का शुभारंभ किया है। गोशाला में दो गाय पाली गई हैं। ताजे दूध से हर रोज बाबा केदार का अभिषेक किया जा रहा है। केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने बताया कि बताया कि मंदिर के निकट ही गोशाला का निर्माण कराया गया है। इसको नाम दिया गया है रामकृष्ण गोशाला। उन्होंने बताया के गोशाला का शुभारंभ 27 जून को किया गया।

शुक्ला के अनुसार समुद्रतल से साढ़े 11 हजार की फीट की ऊंचाई पर संभवत: यह पहली गोशाला होगी। कहा कि गाय हिंदुओं के लिए माता के समान है और गोसेवा प्रत्येक हिंदू का कर्तव्य। उन्होंने बताया कि दोनों गायों से हर रोज पांच लीटर दूध मिल रहा है और यह अभिषेक के लिए जा रहा है। हालांकि कपाट खुलने से पूर्व बदरी-केदार मंदिर समिति ने केदारनाथ में गोशाला स्थापना का ऐलान किया था, लेकिन योजना परवान नहीं चढ़ पाई।