बायोमेट्रिक हाजिरी के विरोध में उतरा इंजीनियर्स महासंघ

0
809

इंजीनियर्स महासंघ, बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज करने के शासन के फरमान को स्वीकार नहीं करेगा। इसके लिए मंडलीय अध्यक्ष को ज्ञापन भेजकर इस बाध्यता को खत्म करने की मांग की है। महासंघ का साफ कहना है कि अभियंताओं का काम अधिकांश समय क्षेत्र में गुजरता है ऐसे में कार्यालय समय से पहुंच कर हाजिरी लगाना संभव नहीं है। अगर हाजिरी लगानी है तो कामों की गुणवत्ता में कमी आयेगी। उन्होंने बताया कि साइड पर काम करने वाले मजदूर सुबह ही काम पर जाते हैं जो देर शाम तक काम करते हैं। ऐसे में उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर अभियंता के काम में परेशानी आ सकती है।
महासंघ के जिलाध्यक्ष इं. आरपी टम्टा ने कहा कि बायोमेट्रिक से उपस्थिति की बाध्यता से कार्यों की गुणवत्ता ओर सीधे असर पड़ेगा। हाजिरी के मामले में शासन की ओर से राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए मानसून और आपदा काल में फील्ड कर्मचारियों और अधिकारियों को 24 घंटे कार्य के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज करना और मूवमेंट रजिस्टर को भर पाना संभव नहीं होगा। उन्होंने मंडलीय अध्यक्ष से इस बाध्यता को समाप्त करवाने के लिए अपने स्तर से प्रयास करवाने की गुहार लगाई।