आने वाले दिनों में सताएगी दिल्ली की दौड़

0
633

आगामी दिनों में उत्तराखंड से दिल्ली की दौड़ काफी मुश्किल भरी होगी। कावड़ यात्रा के चलते राज्य के परिवहन निगम ने रूट डायवर्ट करने का फैसला किया है। जिसके चलते न सिर्फ गंतव्यों तक पहुंचने में समय अधिक लगेगा बल्कि आर्थिक रूप से भी यात्रियों की जेब पर भार पड़ेगा। 15 जुलाई से रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा।

राज्य में श्रावण मास शुरू होने को है, इसके साथ कावड़ यात्रा भी शुरू होनी है। प्रदेश के विभिन्न विभागों ने कावड़ को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी है। पुलिस विभाग की ओर से जहां अतिरिक्त पुलिस बल को यात्रा में सुरक्षा के लिए तैनात किया जाना है, वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीमों को भी अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में परिवहन निगम भी यात्रा को लेकर बसों के रूट आदि को लेकर कार्ययोजना तैयार कर रहा है। निगम की ओर से विभिन्न राज्यों के जाने वाली बसों के रूटों को डायवर्ट किया जाने का निर्णय लिया गया है। राज्य से सटे उत्तरप्रदेश व हिमाचल प्रदेश के कई जिलों के साथ ही हरियाणा, पंजाब व अन्य प्रदेशों के लिए किए जाने बसों के संचालन व उनके रूट को बदला गया है। निगम 15 जुलाई से रूट डायवर्ट प्लान को लागू करेगा।

जेब पर पड़ेगा आर्थिक बोझ
कावड़ यात्रा में होने वाले रूट डायवर्जन से बसों को लंबी दूरी तय कर अपने गंतव्यों तक पहुंचना पड़ेगा। इसमें एक से दो घंटे का समय अतिरिक्त लगेगा। इसके अलावा, बसों को इसके लिए 70 से 80 किलोमीटर की कर दूरी भी अतिरिक्त रूप से तय करन होगी। जिसमें ईंधन की खपत भी अधिक होना तय है। इसके लिए निगम ने किराए में भी बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया है। परिवहन निगम के महाप्रबंधक आॅपरेशन दीपक जैन ने बताया कि वोल्वो, एसी, हाई-टेक व साधारण श्रेणी की सभी बस सेवाओं को कावड़ यात्रा में संचालित करने में निगम को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए रूट डायवर्ट किए जाने हैं। रूट डायवर्ट होने से दिल्ली से देहरादून जाने में लगने वाले समय में तकरीबन दो घंटे का समय अधिक लगेगा। बसों को करनाल रूट से डायवर्ट किया जाएगा, यानि बस पांच घंटे की बजाय सात घंटे दिल्ली तक पहुंचने में लेगी। दूरी को देखते हुए हुए निगम ने किराए में बढ़ोत्तरी की है। कावड़ यात्रा के बाद पुन: निर्धारित मार्ग व किराए दर पर बसें संचालित होंगी।

रूट डायवर्ट से किराए में बढ़ोत्तरी
सेवा- किराए में अंतर

वोल्वो- 70 से 80 रुपये
एसी बस- 55 से 60 रुपये
हाई-टेक बस- 50 रुपये
साधारण बस- 40 रुपये