रात गिरीश चंद बडोनी, प्रधानाचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कालसी ने थाना कालसी को फोन से सूचना दी कि भारी बारिश के कारण उनके स्कूल के प्रशासनिक भवन के भूतल, खेल मैदान तथा मुख्य गेट पर भारी मात्रा में मलबा आ गया है।एसङीअारएफ देहरादून ने तुरंत मौका पर जाकर रिलीफ अौर रेस्क्यू काम शुरु किया।
प्रशासनिक भवन से कुछ दूरी पर उनका छात्रावास स्थित है, जिसमें कुल 343 छात्र रह रहे हैं। जिनमें से 329 छात्र वर्तमान में उपस्थित थे। उक्त विद्यालय, समाज कल्याण विभाग द्वारा जनजातीय बच्चों के लिए संचालित किया जाता है। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर बच्चों को स्कूल परिसर से सुरक्षित बाहर निकाला गया। मलबे से स्कूल के छात्रावास को किसी प्रकार की हानि नहीं पहुँची है, केवल प्रशासनिक भवन में धनहानि हुई है।