आज पूरे हर्षोल्लास के साथ मसूरी में सर जार्ज ऐवरस्ट का 227वां जन्मदिन मसूरी स्थित पार्क स्टेट हाथी पांव में मनाया गया।अल्टरनेट एटलस साइकिलिंग टीम ने साइकिल रेस आयोजित की। 35 लोगों के इस दल में टूरिस्ट और आम लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। साइकल सवारों ने 12 किलोमीटर का रुट तय किया, इसमें मिस्टर और मिसेज धीमान सबसे ज्यादा उम्र के सवार रहे जिनकी उम्र 67 साल थी और सबसे कम उम्र के सवार रहे जतिन भट्ट। इस रेस के आयोजक जतिन कपूर का कहना है कि यह एक छोटी सी श्रद्धांजलि है उस महान सख्श की याद में जिन्होंने मसूरी को एक अलग पहचान दी है।
गौरतलब है कि सर ऐवरस्ट 19वीं सदी के पहले भाग में करीब एक दशक के लिये मसूरी में रहे थे। 1832 से 1843 के बीच अपनी रिहाईश के दौरान वो पार्क एस्टेट नाम के बंगले में रहे थे जो कि मसूरी के हाथीपांव इलाके में है। लेकिन सालो से बंगला सरकारी उदासीनता की मार झेल रहा है। हांलाकि राज्य सरकार ने इस बंगले का कब्जा ले लिया है लेकिन इस धरोहर को बचाने के लिये कुछ खास नहीं किया गया।
वहीं इतिहासकार गोपाल भारद्वाज ने जाॅर्ज ऐवरेस्ट के जीवन को समर्पित एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जिसमें इस महान पर्वतारोही के जीवनकाल में प्रयोग किये गये उपकरण जो ब्रिटिश राज की सीमाऐं नापने और पहाड़ों की ऊंचाई नापने के लिये किये गये सर्वे में इस्तेमाल किये थे दशार्ये गए।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।मौके पर पहुंच कर मंत्री जी ने प्रदर्शनी को बारीकी से देखा और सराहा भी।