टिहरी के कई गांवों में डायरिया का प्रकोप

0
1099

टिहरी झील में जलस्तर बढ़ने से झील से सटे ग्रामीण इलाके में डेंगू, मलेरिया और डायरिया के बढ़ते प्रभाव से ग्रामीण चिंतित हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीमारी के रोकथाम के लिए दवाइयां बांटी जा रही हैं।

झील से सटे थौलधार और प्रतापनगर के कई गांवों में इन दिनों डायरिया का प्रकोप चल रहा है, जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांवों में दवाइयां बंटवाई जा रही हैं। स्वास्थ्य महकमे ने लोगों से साफ पानी पीने की अपील भी की है, ताकि बीमारी से बचाव किया जा सके।

सीएमओ का कहना है कि टीएचडीसी द्वारा झील के किनारे कीटनाशक का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है, जिससे कई तरह की बीमारी फैलने का खतरा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीमारी के प्रकोप में आये गांवों में दवा वितरित की जा रही है।