देश के जाने माने पत्रकार मार्क टुली की तबियत बिगड़ी,जाॅली ग्रांट में भर्ती

0
716

बीबीसी के पूर्व भारतीय संवादाता मार्क तुली को शुक्रवार को देहरादून जिले के जॉलीग्रांट हिमालयन इंस्टीट्यूट अस्पताल ट्रस्ट के गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) में दोपहर में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें एम्बुलेंस सें हरिद्वार से लाया गया, तूली हरिद्वार में एक डाक्यूमेंट्री के सिलसिले में आए थे।

तुली 81 साल के हैं। बताया जा रहा है कि, “मरीज पिछले चार-पांच दिनों से दस्त और उल्टी से पीड़ित थे। शुक्रवार को गुर्दे से रक्तस्त्राव शुरु होने से उन्हे अस्पताल ले जाया गया। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है और अब उनकी हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें निरीक्षण में रखा गया है।डॉक्टर ने कहा कि मरीज को शनिवार को कोलोनोस्कोपी से गुजरना होगा जिसके बाद उसकी स्थिति ज्ञात होगी।

अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी सुशील कप्तियाल ने कहा, “अस्पताल मार्क टुली की  अच्छे से देखभाल कर रहा है।”

आपकों बतादें कि मार्क ने पीएम मोदी पर किताब लिखी है और साथ ही उन्हें राजनिति के कूटनितिज्ञ के नाम से भी जाना जाता है।