बरामद स्मेक जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ₹ 5,00000/-

0
764

एसएसपी देहरादून के आदेश पर नेहरू कॉलोनी के पर्यवेक्षण में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम को जारी रखते हुए क्लेमेंट टाउन पुलिस को कल  स्मैक तस्करो को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। पूर्व में क्लेमेंट टाउन पुलिस द्वारा बरेली के कई नशा तस्करों को पकड़कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की गई थी, जिनसे की गई पूछताछ में कई स्थानीय नशा तस्करों के नाम प्रकाश में आए थे।

कल गश्त के दौरान चार संदिग्ध  झील तिराहा क्षेत्र में घूमते हुए मिले, तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछने पर इन लोगों ने बताया कि आज ही यह लोग बरेली से खरीद कर लाए हैं एवं यहां ग्राफिक इरा, दून बिजनेस पार्क एवं पटेल नगर क्षेत्र में सप्लाई करने की नियत से घूम रहे थे । चारों अभियुक्तगणों से स्मैक बरामद होने पर चारों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया एवम चारों को आज समय से न्यायालय में पेश किया जाएगा।

एनडीपीएस एक्ट के तहत पूछताछ की गई तो पता लगा कि यह खुद भी नशे के आदी थे अौर खर्चा नहीं चल पाने के कारण नशे के व्यापार में आ गए थे। अभियुक्तगण बरेली से स्मैक लेकर आते थे अौर कुछ स्मैक अपने अौर कुछ अपने ग्राहकों को बेचते थे।जिससे अभियुक्तगणों का खर्चा एवं मुनाफा भी मिलता था। अभियुक्तगणों स्मैक बरेली के आसिफ के आदमी से खरीदी गई थी जिसके संबंध में सूचना संकलित की जा रही है