टिहरी जेल में रुसी नागरिक की तबियत बिगड़ी,एम्स ऋषिकेश में भर्ती

0
961

टिहरी जेल में बंद रूसी नागरिक सेरगुए को ऋषिकेश एम्स में रेफर कर दिया गया है। रविवार सुबह टिहरी पुलिस रूसी नागरिक को लेकर ऋषिकेश एम्स पहुंची। एम्स चिकित्सकों ने उसे प्रशासन के निर्देशानुसार फोर्स फीडिंग देने की कोशिश की, मगर उसने साफ इन्‍कार कर दिया।

एम्स चिकित्सालय में भर्ती रूसी नागरिक लगातार माला का जाप कर रहा है, उसने यहां योग व ध्यान भी किया। चिकित्सकों के मुताबिक अंदरुनी तौर पर वह स्वस्थ नहीं है। चिकित्सक रूसी नागरिक पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। उसे एम्स के मैडिसन वर्ल्ड में भर्ती किया गया है।

 बातचीत में सेरगुए ने बताया कि वह स्वस्थ है और जब तक एंबेसी उससे संपर्क नहीं करती तब तक वह अन्न-जल ग्रहण नहीं करेगा। पुलिस ने की रूसी नागरिक को एक जुलाई को उत्तरकाशी में बिना पासपोर्ट व वैध वीजा न होने के आरोप में उत्तरकाशी से गिरफ्तार किया था। तीन जुलाई से उसने टिहरी जेल में अन्न-जल का त्याग कर दिया था।