पेपर मील में लापरवाही से मजदूर की मौत

0
788

काशीपुर के पेपर मील में श्रमिक की दर्दनाक मौत के बाद पेपर मील प्रबंधन ने अपनी जान छुड़ाने के लिए श्रमिक का शव घर के बहार छोड़ कर फरार हो गए। तभी गांव के लोगों ने जब शव को देखा तो परिजनों को बताया जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने जिसके बाद ग्रामीणों के साथ मिलकर शव को लेकर फेक्टरी गेट पर जमकर हंगामा कटा।

फेक्टरी प्रबंधन की लापरवाही से हुई श्रमिक की मौत के बाद फेक्टरी प्रबंधन के हाथ पैर फूल गए और आनन् फानन में शव को घर के बहार छोड़ कर फरार हो गए। जिससे परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर था। काफी हंगामे के बाद श्रमिक के मौत की बोली लगने लगी। फेक्टरी प्रबंधन पैसे देकर मामले को निपटने की जुगत में लगा रहा।

मुरादाबाद रोड की सिध्देशस्वरि पेपर मील का ये पूरा मामला है। जंहा हंगामे के दौरानभारी पुलिस बल फैक्ट्री में तैनात कर दिया गया था। वहीँ जब फैक्ट्री प्रबंधन से इस बारे में जानकारी ली गयी तो मीडिया कर्मियों से भी बदसलूकी करने से नहीं चुके। जबकि सुरक्षा के किसी भी तरह के कोई इंतजाम फैक्ट्री में नहीं किये गए थे।