जनपद पौड़ी गढ़वाल, में मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्व चेतावनी के मध्यनजर राज्य सरकार द्वारा जिलाधिकारियों को सर्तक रहने के निर्देश जारी किये हैं। शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी सुशील कुमार ने जनपद में 12-13 जुलाई को सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल, कॉलेज व आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश रहेगा।
जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को उक्त निर्देशों का परिपालन सुनिश्चित करने को कहा। जनपद में लगातार हो रही भारी वर्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने आईआरएस सिस्टम से जुड़े विभागों को मुस्तैद रहने के निर्र्देश जारी किये हैं। जिलाधिकारी ने जिला, तहसील व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के अवकाशों पर रोक लगा दी है। अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बिना उनकी अनुमति के मुख्यालय न छोडें।
उन्होंने तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के वॉलेनटियरों, स्वयं सेवक संगठनों, पूर्व सैनिकों, ग्राम प्रधानों, ग्राम विकास अधिकारियों तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की टीम बनाकर तहसील स्तर पर आपदा की घटनाओं के लिए प्रशिक्षण दिया जाये। उन्होंने आपदा की घटना के दौरान पैंकिंग सामग्री, पानी, फस्ट ऐड बॉक्स, चना, जूस, लाइट, टार्च, माचिस आदि जरुरी सामग्रियों की किट तैयार करने को कहा है।