सीबीएसई ने दी सुविधा, एक क्लिक पर 14 साल के सभी रिजल्ट

0
581

सेंट्रल बोर्ड आॅफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के बीते 14 सालों के सभी परिणाम एक क्लिक पर आपके सामने होंगे। बोर्ड ने सभी रिजल्ट को कम्पाइल करते हुए एक ऐसा लिंक तैयार किया है, जहां बोर्ड द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं के परिणाम प्राप्त हो सकेंगे।

सीबीएसई से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं से लग कई तरह की परीक्षाओं का आयोजन करता है। इनमें नीट, जेईई मेंस, सीटीईटी,यूजीसी नेट जैसी प्रमुख परीक्षाएं भी शामिल हैं। बोर्ड इन सभी के परिणाम अलग-अलग जारी करता है। अभी तक यदि किसी को बीते सालों के परिणामों की जानकारी लेनी होती थी तो वे सीबीएसई की रिजल्ट वाली वेबसाइट पर लाॅगइन कर अलग-अलग सालों में जाकर यह परिणाम देख सकते थे। इसके अलावा अलग-अलग सालों में री परीक्षा के लिए अलग से परिणामों की खोज करनी पड़ती थी। लेकिन, अब बोर्ड ने इस फजीहत को खत्म करते हुए एक ही लिंक पर यह तमाम जानकारी प्रदान करने की सुविधा दी है।
बोर्ड ने इसके लिए http://www.cbse.nic.in/newsite/results.html लिंक प्रदान किया है। लिंक पर बोर्ड ने साल 2004 से 2016 तक की सभी परीक्षाओं के परिणामों के लिंक दिए हैं। केंद्रिय विद्यालय नंबर एक हाथीबड़कला के प्रधानाचार्य डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पहले परिणामों को लेकर काफी परेशानी होती थी। अब एक ही क्लिक पर सभी तरह के परिणाम उपलब्ध हैं, जो सीबीएसई द्वारा आयोजित किए जाते हैं। इसका सबसे बड़ा लाभ यह भी होगा कि यदि किसी अभयर्थी का परिणाम आदि जांच करना हो तो संबंधित लिंक पर जाकर उसके रोल नंबर जानकारी को डालते ही परिणाम से जुड़ी तमाम जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। बोर्ड ने शिक्षा व्यवस्था में पारदिर्शता बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया है। छात्रों को भी इसका काफी लाभ होगा।