राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी ने बनाये 12 दल

0
608

भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में राष्ट्रपति चुनाव के मतदान के लिए बनाई गई रणनीति। 5-5 विधायकों के 12 दल बनाए गए। प्रत्येक दल में एक टीम लीडर और 4 सदस्य। भाजपा के 57 विधायकों के आलावा 2 निर्दलीय विधायकों और एक मनोनीत विधायक को भी शामिल किया गया । हालांकि मनोनीत विधायक को राष्ट्रपति चुनाव में मत का अधिकार नहीं है । नैतिक समर्थन के लिए मनोनीत विधायक भी मतदान के दौरान रहेंगे मौजूद। भाजपा नेताओं के मुताबिक ये रणनीति मतदान के दौरान आपसी तालमेल के लिए बनाई गई है लेकिन समझा जा रहा है कि क्रॉस वोटिंग की किसी भी संभावना को ख़त्म करने के लिए भाजपा ने ये 12 दल बनाए हैं।