हरैला का रंगारंग आघाज

0
966

नेपाल सीमा से लगे दिगालीचौड़ क्षेत्र,चम्पावत  के बिंडा तिवारी में दो दिवसीय हरेला महोत्सव का रंगारंग आगाज शनिवार से हुआ। क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों व सांस्कृतिक दलों के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनमोहा।

हरेला महोत्सव का आगाज बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे ब्लॉक प्रमुख योगेश मेहता ने किया। उन्होंने इस तरह के महोत्सव को उत्तराखंड देव भूमि की संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन का ध्वज वाहक बताया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत राप्रावि टुंडा बिष्ट व बीडी जोशी ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मां सरस्वती वंदना कर किया।

संतोष रशीला के नेतृत्व में रीठासाहिब से पहुंचे सरस्वती लोक कला दर्पण के कलाकारों ने जै नन्दा दुर्गा भवानी, हिट बसंती न्है जानू पहाड़ा, मन्नू दा फलैक्सी कर दे मेर मोबाइल में आदि गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शक दीर्घा में समा बांध दिया। इसके अलावा स्थानीय कलाकार सतीश चिल्कोटी, प्रकाश राय, ईश्वर कोहली आदेश ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मन मोहक प्रस्तुति दी।