कावड़ मेले के अंतिम चरण में चरमराई व्यवस्थाएं

0
577

धर्म नगरी,हरिद्वार में कांवड़ मेला अब समापन की ओर है।लगभग 10 दिनों से चल रहे कांवड़ मेले का समापन हो जाएगा। हरिद्वार के आस पास के क्षेत्र के थोड़े बहुत कांवड़िये शुक्रवार तक अपने गंतव्य की ओर कूच कर जाएंगे। अपने अंतिम चरण में पहुंचने पर भी तीर्थनगरी में कांवड़ियों का अपार समूह उमड़ा है। जल भरकर कांवड़िए अपने गंतव्य की ओर तेजी से कूच कर रहे हैं। अंतिम चरण तक पहुंचते-पहुंचते पुलिस प्रशासन के सभी इंतजामों को कांवड़ियों की भीड़ ने ध्वस्त कर दिया है।

शुक्रवार को भगवान शिव का जलाभिषेक होना है। बुधवार के दिन भी करीब एक करोड़ कांवड़ियों ने जल भरकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया था, वहीं सिलसिला गुरुवार भी जारी है। कांवड़ियों की भीड़ के कारण सम्पूर्ण तीर्थनगरी भगवा रंग में रंगी हुई नजर आ रही है। तीर्थनगरी से कहीं घूंघरूओं की छन-छन तो कहीं बम भोले व हर-हर महादेव के नारे सुनाई दे रहे हैं। वहीं डीजे की आ रही आवाजों से भी तीर्थनगरी गुंजायमान है। भीड़ के कारण पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए सभी इंजताम गुरुवार ध्वस्त नजर आए। जिन स्थानों पर कांवड़ियों के जाने पर रोक थी उन स्थानों पर भी कांवड़ियों का हुजुम दिखाई दिया।

तीर्थनगरी की प्रत्येक सड़क पर कांवड़ियों का राज देखने को मिला। मार्ग बंद किए जाने के कारण कई स्थानों पर पुलिस व कांवड़ियों के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली जिसे पुलिस प्रशासन ने सूझबूझ से निपटाया। वहीं गंतव्य की ओर तेजी से जाने के कारण कई डाक कांवड़ियों के घायल होने का भी समाचार प्राप्त हुआ है। व्यवस्थाओं को बनाने के लिए मेला व्यवस्थाओं की कमान स्वंय एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने संभाली है। देर रात तक एसएसपी व्यवस्थाएं बनाने में जुटे दिखाई दिए।