27 को उत्तराखंड में प्रधानमंत्री रखेंगे देश के पहले ऑल वेदर रोड की नीव

0
965

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 दिसम्बर को देहरादून आयेंगे। परेड ग्राउण्ड में अपराह्न 1.00 बजे चारधाम परियोजना का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट से जीटीसी हेलीपैड आयेंगे। जीटीसी से सड़क मार्ग से परेड ग्राउण्ड पहुंचेंगे। देहरादून से प्रधानमंत्री की वापसी अपराह्न 2.00 बजे होगी। मुख्य सचिव एस.रामास्वामी ने शुक्रवार को सचिवालय में प्रधानमंत्री आगमन के सिलसिले में बैठक की। उन्होंने सुरक्षा, कनेक्टिविटी, चिकित्सा आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

cs-photo-04-dt-23-december-2016

बैठक में डीजीपी एम.ए.गणपति, प्रमुख सचिव गृह डाॅ.उमाकांत पंवार, आयुक्त गढ़वाल विनोद शर्मा, सचिव अमित नेगी, डीएम देहरादून रविनाथ रमन, एस.एस.पी. स्वीटी अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

पीएम बनने के बाद उनका यह उत्तराखंड का पहला दौरा होगा। पीएम इस दौरे में मुख्य रुप से कुछ नए इतिहास रचने वाले कार्यो की नींव रखेंगे। देश के पहले ऑल वेदर रोड की नीव 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में रखेंगे। अप्रैल माह से ऑल वेदर रोड का शिलान्यास लंबित चल रहा है। 11 हजार 700 करोड़ रुपये की ये सामरिक महत्व की परियोजना चीन बार्डर तक न केवल सेना का हर मौसम में आवागमन सुलभ बनाएगी बल्कि प्रदेश के चार धाम सहित पर्यटन और आपदा प्रबंधन के लिए फायदेमंद होगी।

पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड में पहला आधिकारिक दौरा है। इससे पहले वह निजी दौरे में अपने गुरु दयानंद सरस्वती मिलने ऋषिकेश आ चुके हैं।इस दौरे से भाजपा को उत्तराखंड की जनता से उम्मीद है कि कुछ माहौल बदलेगा। यह दौरा राज्य में चुनावी माहौल को देखते हुये भी महत्वपूर्ण रहेगा। हाल ही में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से एक काॅर्परेट घराने से पैसे लेना का आरोप लगाया था। इसके बाद प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी की बातों पर ध्यान न देने की बात कही थी। नोटबंदी के बाद राज्य में पहली बार आ रहे प्रधानमंत्री से प्रदेश बीजेपी नेताओं को उम्मीद होगी कि वो लोगों के नोटबंदी से होने वाले फायदों को लेकर आश्सवत करेंगे।