उत्तराखंड की आंगनबाडी कार्यकत्रियों ने देश में पहली बार पौधारोपण कर कायम की मिसाल

0
661

सुद्धोवाला स्थित समेकित बाल विकास सेवाएं मुख्यालय में राज्य मंत्री महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास श्रीमती रेखा आर्या की अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राज्यमंत्री रेखा आर्या ने ‘पौधा है वरदान, आपके वंशों का रखेगा ध्यान’ जैसे सुविचार से अपने सम्बोधन की शुरूवात करते हुए कहा कि यह पहली बार है कि उत्तराखण्ड की 19,650 आंगनवाड़ी कार्यकत्री प्रदेश स्तर पर 2,16,150 पौधों का एक ही दिन में पौधारोपण करके महा-पौधारोपण अभियान की एक मिसाल कायम करेगी। उन्होने कहा कि देश में पहली बार बाल विकास विभग की ओर से पौध आरोपण का यह अनूठा कार्यक्रम किया जा रहा है, जो सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश में एक मिसाल के रूप में अपनी पहचान बनेगा।

WhatsApp Image 2017-07-21 at 19.49.38

श्रीमती आर्या ने कहा कि प्रत्येक आंगनवाड़ी कार्यकत्री को 11 पौधे रोपित करने का लक्ष्य दिया गया है, जिन्हे वे जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों के सहयोग से रोपेंगी तथा रोपे गये पौंधो की जानकारी विभाग के उच्चाधिकारियों को वाट्सएप्प एवं ई-मेल के माध्यम से प्रेषित करेगीं। उन्होने सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को रोपे गये पौधों की सुरक्षा का भी संकल्प लेने के निर्देश देते हुए कहा कि छ-माह के भीतर रोपे गये पौधों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा तथा रोपे गये पौधों को संरक्षित करने में सफल पायी जानी वाली आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को उचित तरीके से सम्मानित किया जायेगा। उन्होने कहा कि रोपण के लिए दिये जाने वाले पौधों में छायादार, पशु चारा प्रजाति, फलदार, भूमि संरक्षण तथा जल सरंक्षण प्रजाति वाले पौधे सम्मिलित हैं, जिससे पौधों की जैव विविधता भी कायम रहेगी, साथ ही विभिन्न तरीकों से इससे लाभ भी प्राप्त होता रहेगा।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर रहे पतंजलि योग पीठ के आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि, ‘पृथ्वी यदि माता है तो वृक्ष उसका वस्त्र और आभूषण है। हमें पृथ्वी के आभूषण को बनाये रखने का संकल्प लेना चाहिए तभी हमारा पर्यावरण भी बना रहेगा। साथ ही प्रकृति के निःशुल्क उपहारों से हम लगातार लाभान्वित भी होते रहेगें। उन्होने कहा कि हम उत्तराखण्ड को हर्बल स्टेट बनाने की ओर तत्पर हैं तथा इसके लिए हमारे स्तर पर जो भी सहयोग अपेक्षित होगा किया जायेगा।’