शाहरुख की ‘जब हैरी मीट्स सेजल’ को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी

0
803

4 अगस्त को रिलीज होने जा रही शाहरुख खान की फिल्म, ‘जब हैरी मीट्स सेजल’ को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है। दिलचस्प बात ये रही कि बिना किसी कट के इस फिल्म को ‘यू/ए’ सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया गया है। ये खबर इसलिए ज्यादा अहम हो जाती है कि सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म के ट्रेलर में इंटरकोर्स शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए इसे हटाने का आदेश दिया था।

सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी ने इस बात पर कड़ी आपत्ति की थी कि सेंसर बोर्ड के आदेश का पालन किए बिना ही फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर लांच कर दिया था। पहलाज निहलानी ने फिल्म की टीम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही थी।  अब सेंसर बोर्ड के अधिकारी और पहलाज निहलानी में से कोई ये स्पष्ट करने के लिए तैयार नहीं है कि क्या फिल्म में से भी इंटरकोर्स शब्द को हटाने का आदेश हुआ है। अगर फिल्म को कोई कट्स नहीं मिला है, इसका मतलब है कि फिल्म में ये शब्द बना रहेगा।

शाहरुख खान ने ट्रेलर में इंटरकोर्स शब्द पर सेंसर की आपत्ति पर अपने कमेंट में कहा था कि उनकी फिल्में पूरे परिवार के लिए होती हैं और वे कोई ऐसा संवाद या सीन नहीं रखेंगे, जिसके चलते फिल्म को परिवार के साथ देखने में असहजता हो। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ एक बार फिर अनुष्का शर्मा की जोड़ी नजर आएगी।