बालिका के फोन का सीएम ने लिया संज्ञान, शिक्षकों की तैनाती का आदेश

0
675
CM to interact directly with people

चमोली जनपद, के विकास खंड घाट, के राजकीय इंटर कॉलेज, काण्डई माणखी में शिक्षकों की कमी को लेकर एक बालिका के फोन का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने शिक्षा निदेशालय को तत्काल शिक्षकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

राजकीय इंटर कॉलेज, काण्डई में अध्ययनरत सचिन कठैत 12 जुलाई को सुबह 9 बजे ही स्कूल से घर लौट आया, इस पर उसकी बड़ी बहन गायत्री, जोकि महाविद्यालय गोपेश्वर में बीएससी में अध्ययनरत है ने सचिन को डांटते हुए स्कूल से जल्दी घर आने का कारण पूछा। सचिन ने बताया कि जब स्कूल में टीचर ही नहीं है तो वहां रूक कर क्या करता। इस पर गायत्री ने सोच विचार किया और सीधे सीएम को फोन मिला डाला। हालांकि, उस दिन उसकी बात नहीं हो पाई, मगर 15 जुलाई को सीएम कार्यालय से गायत्री को फोन आया।

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बालिका से फोन करने का कारण पूछा तो गायत्री ने उन्हें अपनी व्यथा सुनाई। इसका संज्ञान लेते हुए सीएम ने शिक्षा निदेशालय को अविलंब विद्यालय में टीचर भेजने के आदेश दिए। शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक चमोली को पत्र लिखकर बालिका की सीएम से हुई वार्ता का हवाला देते हुए चक्रानुक्रम में अन्य विद्यालयों से शिक्षकों को भेजे जाने का आदेश दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक आशुतोष भंडारी ने बताया कि, ‘उन्हें आदेश प्राप्त हुआ है, आदेशानुसार शिक्षकों की व्यवस्था की जा रही है।’