नशे पर लगाम लगाने के लिए स्पेशल टीम का गठन:एसएसपी नैनीताल

0
571

एसएसपी नैनीताल जन्मेजय खंडूरी ने नशे पर रोक लगाने के लिए स्पेशल टीम एण्टी ड्रग्स स्कवॉड का किया गठन, जिसमें 5 सदस्यों को किया गया नियुक्त, जो जिले में जगह जगह छापेमारी कर नशे पर कड़ी कार्यवाही करेंगे। एसएसपी नैनीताल ने न्यूज़पोस्ट से हुई बातचीत में बताया कि ”हालांकि हल्द्वानी और नैनीताल में ड्रग्स का खतरा बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन हम इसे कम करने की कोशिश कर रहे हैं, ड्रग्स सप्लाई के ठिकाने ज्यादातर बरेली,रामपुर और रुद्रपुर में है और इनकी सप्लाई की कड़ी यहीं पर हैं हम सप्लाई की कड़ी को सीधा अपने टारगेट पर रख रहे हैं।इसके जरिए हम ड्रग्स के ड्रिस्ट्रब्यूशन को रोक पाऐंगे।”

5 लोगों की ये टीम केवल ड्रग्स के केस पर काम करेंगी, और उन्हें कोई और काम नहीं दिया जाएगा। यह एक निरंतर प्रक्रिया होगी जिसके माध्यम से हम पूरी कोशिश करेंगे की ड्रग्स की वजह से होने वाले खतरे को रोक सकें। इस टीम में एसओजी प्रभारी दिनेश चंद्र पंत, जितेंद्र कुमार, मनमोहन सिंह, रिजवान और जगपाल सिंह शामिल है। एसएसपी ने बताया की ये टीम जिले के बाहर से आकर तस्करी करने वालो पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाकर प्रभावी कार्यवाही करेगी।