25 लाख के लालच में बनाया फर्जी प्रमाण पत्र

0
722

 कुंडा एक व्यक्ति ने ग्राम प्रधान का फर्जी लेटर पैड और मुहर बनाकर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया, जिससे बीमा कंपनी का लाभ मिल सके। कंपनी की टीम जब सत्यापन करने पहुंची तब इसकी जानकारी लगते ही प्रधान के होश उड़ गए और उन्होंने कुंडा थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

ग्राम बुक्सौरा के प्रधान कमल सिंह ने कुंडा थाने में दी तहरीर में कहा है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने उनके नाम से फर्जी लेटर पैड और मुहर बनवा लिया। इसके बाद लेटर पैड पर उसने एक बीमा कंपनी से 25 लाख का बीमा का लाभ पाने के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया और प्रधान की मुहर लगाकर फर्जी हस्ताक्षर भी कर लिए। कंपनी की टीम रविवार को गांव में सत्यापन करने के लिए उनके घर आई। टीम द्वारा उपलब्ध प्रमाण पत्रों की जांच की तो पता चला कि उनके नाम से बने लेटर पैड, मुहर और उनके हस्ताक्षर फर्जी हैं। टीम बैरंग लौट गई, प्रधान ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।