फिल्म बादशाहो का नया गाना लॉन्च

0
616

एक सितंबर को रिलीज होने वाली अजय देवगन और इमरान हाश्मी की नई फिल्म ‘बादशाहो’ का एक और गाना आज सोशल मीडिया पर लांच कर दिया गया। फिल्म का नया गाना ‘पिया मोरे,’ इमरान हाश्मी के साथ सनी लियोनी पर फिल्माया गया है। इस गाने में इमरान और सनी लियोनी अपनी इमेज के मुताबिक ही रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं। ये फिल्म का तीसरा गाना है, जो रिलीज हुआ है।

कहा जा रहा है कि अगस्त महीने के दौरान फिल्म के अभी दो और गाने लांच किए जाएंगे। 1975 की इमरजेंसी से जुड़ी घटनाओं पर बनी इस एक्शन पैक फिल्म में अजय देवगन और इमरान हाश्मी के साथ ईशा गुप्ता, इलियाना डिक्रूज, संजय मिश्रा और विद्युत जांवाल है।

फिल्म की शूटिंग राजस्थान में हुई है। मिलन लथूरिया इस फिल्म के निर्देशक हैं, जो इससे पहले अजय देवगन और इमरान हाश्मी के साथ वंस अपान ए टाइम इन बांबे फिल्म बना चुके हैं। अजय के साथ मिलन की फिल्म कच्चे धागे भी सुपर हिट रही थी। फिल्म अपने एक्शन पैक सीनों और बोल्ड रोमांस के लिए चर्चा के केंद्र में है। इस फिल्म के बाद अजय देवगन दीवाली के मौके पर रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म गोलमाल 4 रिलीज करेंगे।