बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

0
620

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष मजदूर मोर्चा संजीव चैधरी के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के सुभाष नगर के निवासियों को बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए एसडीएम मनीष कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मजदूर मोर्चा संजीव चैधरी ने कहा कि सुभाष नगर, शिवालिक नगर व टिहरी विस्थापित क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बंदरों के आतंक से क्षेत्रनिवासी भयभीत है। लगातार बंदरों द्वारा लोगों के आवासीय क्षेत्र में प्रवेश कर लोगों को काटने की घटनायें हो रही है, कई बार तो बंदर घरों के अंदर घुसकर महिलाओं एवं बच्चों को जख्मी कर चुके हैं। क्षेत्र में बंदरों की संख्या दिन प्रतिदिन सुभाषनगर क्षेत्र में बढ़ती जा रही है बच्चों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है जिन कारणों से सुभाष नगर क्षेत्र के लोग भयभीत हैं ।मनीष कुमार सिंह को अवगत कराते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाई जाये।अनेकों बार बंदर घरों में रखा कीमती समान तोड़कर बिखेर देते हैं। चैधरी ने कहा कि समय रहते यदि बंदरों को क्षेत्र से बाहर ना किया गया तो बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। 

कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते हुए एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान किये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन क्षेत्र के निवासियों की हर समस्या के लिए तत्पर रहता है और किसी भी समस्या के लिए आमजनमानस कभी भी हमारे कार्यालय में या फोन पर सूचित करें तो उसका पूरा सहयोग किया जायेगा।