ऑल इंडिया सीनियर डबल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू

0
621

उत्तराचंल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वाधान में हरिद्वार जिला बैडमिंटन संघ के सहयोग से सत्यपाल कुमार मैमोरियल आॅल इंडिया बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारम्भ फाईग मैचों के साथ शुरू हुआ।

उत्तराचंल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष आईपीएस अशोक कुमार के निर्देशन में चार दिवसीय आॅल इंडिया बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन हरिद्वार में भल्ला काॅलेज के पास स्थित इनडोर स्टेडियम में हुआ। इस टर्नामेंट में देशभर के रैकिंग बैडमिंटन खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उत्तराचंल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘इस टूर्नामेंट में 250 रैकिंग खिलाड़ी भाग ले रहे है। क्वालिफाईग मैचों के बाद मेन मैचिस खेले जायेगें। 29 जुलाई को विजेता टीमों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जायेगा।’

आयोजन कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में उत्तराखंड से रैकिंग खिलाड़ी कुहू गर्ग, मोहित तिवारी, रोहित रतूड़ी, हिमांशु तिवारी सहित उभरते हुए खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। निर्णयाक मंडल में चीफ रेफरी एम.आर.गौड़ (महाराष्ट्र) मैच कन्ट्रोलर प्रवीण राज (इलाहाबाद) रहेंगे। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन हरिद्वार की अध्यक्ष अलकनंदा, सचिव नीरज कुमार, संसुक्त सचिव सुमन कुमार, अनुराग गुप्ता, रचित कुमार, अंतराष्ट्रीय बैटरन खिलाड़ी राजेश निझावन सहित आयोजन के पदाधिकारी टूर्नामेंट की सफलता के लिए संयुक्त रूप से प्रयासरत है।

इस टूर्नामेंट को लेकर जहां जिला आयोजन समिति में उत्साह है, वहीं देश के विभिन्न राज्यों से आयें खिलाड़ी भी तीर्थ नगरी हरिद्वार में आकर स्वयं को भाग्यशाली मान रहे हैं।