चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

0
646

थाना पटेलनगर पुलिस ने पटेलनगर क्षेत्र में बीते दिनों घरों में हुई चोरी तथा बाइक चोरी का खुलासा किया। पुलिस चोरी के आरोप में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से छह लाख 75 हजार के चोरी के सामान बरामद हुए हैं।
थाना पटेलनगर क्षेत्र में बीते दिनों चोरी के कई मामले दर्ज किए गये थे। इन मामलों में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस बुधवार को चेकिंग के दौरान पथरीबाग चौक पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करते हुए मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार दो मोटरसाइकिल पर बैठे चार लड़कों को रोककर गाड़ी के कागजात मांगे वे अपनी गाड़ियों के कागज नहीं दिखा पाए।
चारों युवकों से पूछताछ करते हुए पुलिस ने तलाशी ली तो उनके पास बैग में दो लैपटॉप, एक एलईडी रखा था, जिसके बारे में पूछा गया तो कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये। शक होने पर सख्ती से पूछताछ की गई तो बताया कि यह सामान व गाड़ियां पूर्व में पटेल नगर क्षेत्र से चोरी की है। जिसे वे बेचने जा रहे थे।
अभियुक्तों ने बताया कि यह चोरी गई मोटरसाइकिल को अपने साथी (मैकेनिक) एहसान, भगत सिंह कॉलोनी रायपुर को बेचते हैं तथा वह गाड़ियों को कटवाता हैं तथा कुछ मोटरसाइकिल के चेचिस नंबर व इंजन नंबरों को हम एहशान से डाई मशीन से बदलवा देते हैं।
पुलिस ने बताया कि बरामदा सामान, गाड़ियों के संबंध में थाना पटेलनगर पर पूर्व मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस के गहनता से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि वे चारों दोस्त हैं। मूल रूप से बिजनौर के रहने वाले हैं तथा यहां ब्राह्मण वाला झुग्गी झोपड़ियों में किराए पर रहते हैं। बताया कि चारों फेरी का काम, पुताई का काम, कबाड़ी का काम करते हैं। साथ ही दिन में घूमकर बंद घरों व सुनसान जगह में बने घरों को चिन्हित करते हैं। पुताई व कबाढ़ के बहाने वो लोग घरों में रहने वाले सदस्यों के बारे में भी जानकारी कर लेते हैं तथा रात्रि के समय मौका देखकर हम आपस में मिलकर इन घरों से सामान चोरी कर लेते हैं।
अभियुक्त सहजाद ने कि वह दिन भर फेरी करके घरों के बाहर सड़क के किनारे नो पार्किंग की जगह पर खड़े मोटरसाइकिल को मौका देखकर डुप्लीकेट चाबी से खोलकर चोरी करता है तथा उन्हें कम दामों में बेच देता है। अभियुक्त सहजाद ने थाना नेहरू कॉलोनी के दीप नगर क्षेत्र से भी करीब दो माह पूर्व एक मोटरसाइकिल व थाना डालनवाला क्षेत्र से भी मोटरसाइकिल चोरी की गई जो अभियुक्तगण की निशानदेही पर बरामद की गई है।
अभियुक्तगणों द्वारा पूर्व में करीब 11 मोटरसाइकिल, तीन लैपटॉप, दो टीवी, एक मोबाइल, दो एलईडी, पांच गैस सिलेंडर चोरी किए गए हैं, जो अभियुक्तों की निशान देहि पर बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं तथा पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।