हरिद्वार में खतरे के निशान पर गंगा का जलस्तर

0
587

बरसात के मौसम में एक बार फिर गंगा खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है। थोड़ी और बारिश गंगा को खतरे के निशान के पार कर सकती है। खतरे के निशान से गंगा के कुछ सेंटीमीटर नीचे रहने के बाद प्रशासन ने गंगातटीय इलाकों को अलर्ट जारी कर दिया है। तहसीलों और बाढ़ चौकियों को लगातार निगरानी के आदेश दिए गए हैं।

बाढ़ की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी दीपक रावत ने तटीय इलाकों में बाढ़ के खतरे को देखते अलर्ट जारी कर दिया है। एसडीएम और बाढ़ चौकियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। गंगा के तटीय क्षेत्र में गांवों के साथ ही अस्थाई रूप से बसे हुए लोगों पर खतरा मंडराने लगा है। वहां रहने वाले लोग बाढ़ की आशंका से भयभीत है। गंगा के जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव आ रहा है। इससे प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है।
डीएम ने प्रत्येक स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं गंगा का जलस्तर बढ़ने से लक्सर क्षेत्र व श्यामपुर क्षेत्र के गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। गंगा का जल स्तर प्रातः अपने खतरे के निशान 293 मीटर से महज 70 सेंटीमीटर कम मापा गया