तमाम फिल्मों में अपनी अदायगी का सिक्का जमाने वाले अभिनेता मनोज वाजपेयी को अब तक कई सारे पुरस्कार मिल चुके हैं। अब उनको मिले सम्मान और पुरस्कारों की लिस्ट में एक और नाम दर्ज होने जा रहा है।
खबर मिली है कि मनोज वाजपेयी को अमेरिका के कैलीफोर्निया में होने जा रहे ‘फेस्टिवल आफ ग्लोबल’ में सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा, ये सम्मान पाने वाले मनोज वाजपेयी पहले भारतीय कलाकार माने जा रहे हैं। ये समारोह अगामी 13 अगस्त को होगा, जिसमें मनोज को ये सम्मान मिलेगा।
मनोज वाजपेयी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि इस समारोह में शामिल होने के लिए वे अमेरिका जा रहे हैं। उन्होने इसे भारतीय सिनेमा के लिए सम्मान और अपने लिए निजी तौर पर गौरवमयी पल बताया। कहा जाता है कि भारत की आजादी का 70वां जश्न भी इस मौके पर मनाया जाएगा और मुख्य अतिथि के तौर पर मनोज वहां ध्वजारोहण करेंगे।
इस वक्त मनोज वाजपेयी लंदन में निर्माता-निर्देशक नीरज पांडे की फिल्म अय्यारी की शूटिंग कर रहे हैं। इस शूटिंग में उनके साथ पूजा गौड़ और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ भाग ले रहे हैं। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर, मोहम्मद जीशान अय्यूब और रकुल प्रीत सिंह भी अहम रोल कर रहे हैं। ये फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी।