डीएम ने दिए मुख्यालय न छोड़ने के आदेश

0
740

जनपद पौड़ी गढ़वाल में भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल ने जनपद के अधिकारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने का आदेश दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जिले में अगले 72 घंटों तक भारी वर्षा की चेतावनी जारी हुई है।

मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी सुशील कुमार ने जिले में आपदा नियंत्रण कक्ष को मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने जिले में 115 से 204 मिमी वर्षा होने की चेतावनी दी है। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम, राजस्व उप निरीक्षकों समेत जिला स्तरीय अधिकारियों को अल्टीमेटम को गंभीरता से लेने को कहा है।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों से संवेदनशील क्षेत्रों में आपदा संबंधी घटनाओं की जानकारी तत्काल जिला आपदा नियंत्रण कक्ष को अपडेट करते रहने के निर्देश दिए। इसके अलावा, ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रहरियों, पटवारियों को मुस्तैदी के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों समेत जिला स्तरीय अधिकारियों, तहसीलदारों समेत आईआरएस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों को बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए।

उन्होंने लोगों से जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 01368-221840 पर आपदा की घटनाओं की सूचना देने को कहा है।