टपकेश्वर शोभायात्रा डायवर्ट प्लान
1- शोभायात्रा शिवाजी धर्मशाला से झण्डा बाजार के अन्दर पूर्णतः प्रवेश तक पटेलनगर मण्डी की तरफ से सहारनपुर चौक को आने वाले हल्के वाहन भण्डारी बाग से अन्दर ही अन्दर गऊघाट पर निकल कर गन्तव्य मार्ग को प्रिन्स की तरफ जा सकेगें तथा कांवली रोड़ से सहारनपुर की तरफ आने वाला यातायात बल्लीवाला से डायवर्ट कर बल्लूपुर की तरफ भेजा जायेगा।
2- प्रिन्स की ओर से सहारनपुर चौक की तरफ आने वाले हल्के वाहन लकड़मण्डी से अन्दर जाकर भण्डारी चौक पर बाहर निकलकर गन्तव्य मार्ग को जा सकेगें । गन्तव्य मार्ग पर जाने वाली नगर बसो को शोभायात्रा के बीच मे तत्समय रोक कर स्थिति के अनुसार गन्तव्य मार्ग पर भेजा जायेगा।
3- शोभायात्रा झण्डा बाजार में पूर्णतः प्रवेश के बाद यातायात सामान्य किया जायेगा।
4- शोभायात्रा चकराता रोड़ अंसारी मार्ग पर बाहर मुख्य मार्ग पर निकलने पर घण्टाघर से चकराता रोड़ जाने वाला यातायात टैगोर विला से विपरीत रूट पे जायेगा एवं बिन्दाल से घण्टाघर आने वाला यातायात बिन्दाल पुल से चौकी की तरफ कैन्ट की ओर जायेगा।
7- शोभायात्रा बिन्दाल पुल से चौकी की तरफ प्रवेश करने पर कैन्ट की तरफ से बिन्दाल आने वाला ट्रैफिक पो.ओ. से दिलाराम की तरफ से डायवर्ट रहेगा।
8- पो.ओ. पास करने के बाद कैन्ट से बिन्दाल जाने वाला ट्रैफिक सामान्य रहेगा।
9- शोभायात्रा पो.ओ. से घंघोड़ा की तरफ जाने की स्थिति में एक तरफ ट्रैफिक चलता रहेगा।
10- शोभायात्रा 10:00 बजे आरम्भ होकर 15:00 बजे घंटाघर पंहुचेगी, परिस्थितियों के अनुसार समय में आशिंक संशोधन हो सकता है।