हाईवे पर लटका ट्रक ट्रेफिक ठप्प

0
622

अल्मोडा मजखाली हाईवे पर तीखे मोड पर टेलीफोन की केबल के बंडलों से लदा ट्रक असंतुलित होकर निर्माणाधीन पुल की ओर झूल गया। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात ठप हो गया, वाहनों को वाया गोविंदपुर दौलाघट रोड से गुजारा जा रहा है। देहरादून निवासी चालक सुनील चौहान ट्रक यूके 07- सीए-0542 में बीएसएनएल की केबिल के बंडल लोड कर बीती गुरुवार को अल्मोडा के लिए निकला।

तड़के अल्मोडा मजखाली हाईवे पर रानीखेत से करीब बीस किमी दूर बबुरखोला में तीखे मोड पर सुबह करीब पांच बजे ट्रक असंतुलित हो कर निर्माणाधीन पुल की ओर लटक गया। इससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। जेसीबी की मदद से ट्रक को निकालने का प्रयास विफल रहने पर क्रेन मंगाई गई है। बाद में ट्रक का सामान उतारा गया। साथ ही तीन क्रेन से उसे हटाया गया। तब जाकर दस घंटे के बाद अवरुद्ध मार्ग खुल सका।