झील में गिरा ट्रक, चालक-परिचालक लापता

0
705

हिमाचल के निरुवा से सेब लेकर दिल्ली मंडी जा रहा एक ट्रक हरिपुर-मीनस मार्ग पर कोटी-इच्छाड़ी डैम के पास अनियंत्रित होकर झील में गिर गया। ट्रक के झील में गिरने के बाद चालक व परिचालक लापता हैं।

शुक्रवार को एक ट्रक हिमाचल से सेब लेकर दिल्ली जा रहा था। कोटी-इच्छाड़ी डैम के पास ट्रक अनियंत्रित होकर झील में गिर गया। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस व प्रशासन को दी। सूचना पर राजस्व व थाना पुलिस कालसी, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन खोज एवं बचाव दल चकराता मौके पर पहुंचे। टीम संयुक्त रूप से झील में लापता ट्रक चालक व क्लीनर को तलाशने का प्रयास कर रही है लेकिन देर शाम तक उनका कोई पता नहीं चला।

थानाध्यक्ष कालसी ऋतुराज सिंह ने बताया पुलिस, एसडीआरएफ व आपदा प्रबंधन खोज एवं बचाव दल चकराता टीम झील में बोट से सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं। झील की गहराई काफी होने व बरसात के कारण पानी गंदा है और इसकी वजह से ट्रक को तलाशने में परेशानी आ रही है।