पत्नी समेत दो पर हत्या का आरोप, मुकदमा दर्ज

0
708

शहर कोतवाली पुलिस ने युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पत्नी समेत दो लोगों के विरुद्ध हत्या के आरोप में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, मायापुर देवपुरा निवासी नितिन ठाकुर ने मायापुर निवासी मनीषा उर्फ डॉली से प्रेम विवाह किया था। परिवार के विरोध के बाद दोनों अलग रह रहे थे। 13 जुलाई को युगल शहर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत शिवमूर्ति चौक में एक गेस्ट हाउस में ठहरा था। मध्यरात्रि को नितिन के हाथ की नस कटने की जानकारी मनीषा ने गेस्ट हाउस कर्मियों को दी। उन्होंने नितिन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। रात करीब तीन बजे अस्पताल में नितिन की मौत हो गई थी।

इस घटना के बाद नितिन के परिजनों ने मनीषा पर हत्या का आरोप लगाया था। मनीषा आठ माह की गर्भवती थी। पुलिस ने जांच करने की बात कही, लेकिन मामला ठंडे बस्ते में चला गया था।इस पर परिजनों ने न्यायालय की शरण ली थी। न्यायालय ने सुनवाई करते हुए शहर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।

कोतवाली निरीक्षक चंद्रभान सिंह ने बताया कि मनीषा व उसके साथी संजय निवासी मायापुर के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है। नितिन के पिता राजेश शर्मा ने आरोप लगाया कि मनीषा ने नितिन को प्रेमजाल में फंसाया था। मनीषा नितिन को ब्लैकमेल कर रही थी, उसने ढाई लाख की मांग की थी।