काठगोदाम पुलिस ने पकड़ी एक करोड़ की हीरोईन

0
690

हल्द्वानी क्षेत्र में नशे का कारोबार कम होने का नाम नहीं ले रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने बाकायदा नशे के खिलाफ अभियान शुरू किया है। इसी के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने चेकिंग के दौरान करीब एक करोड़ की हेरोइन बरामद की।
शनिवार को नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत काठगोदाम पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान 786 ग्राम हीरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों में सवेंद्र कुमार पुत्र सुंदर लाल निवासी बरसिया, बीसलपुर पीलीभीत व धर्मेन्द्र कुमार पुत्र शिवपाल निवासी मजरा क्योलड़िया बरेली उत्तर प्रदेश शामिल हैं। अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में पकड़ी गई हेरोइन की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है।
एसएसपी खंडूरी ने पुलिस को इस सफलता पर बधाई दी। उन्होंने का कि नशे के सौदागरों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से सटे क्षेत्रों में विशेष रूप से चेकिंग अभियान तेज किया जाएगा।