हरिद्वार को मिले सात सौ से आधुनिक कूड़ेदान

0
592

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर राजमार्ग स्थित एक होटल में वेक्टस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने 20 लाख रुपये कमीत के 700 आधुनिक कूड़ादान लोकार्पित किए।

इस अवसर पर मदन कौशिक ने कहा कि कंपनी की ये एक सराहनीय और अनुकरणीय पहल है। इस तरह के सहयोग से प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को बल मिलेगा। साथ ही लोग भी स्वच्छता के लिए भी प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा कि सब का दायित्व बनता है कि अपने गली मोहल्लों को स्वच्छ साफ सुथरा रखें। उन्होंने कंपनी के महाप्रबंधक अतुल लड्डा का आभार जताया। मेयर मनोज गर्ग व नगर आयुक्त अशोक पांडेय ने भी कंपनी को इस सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर कंपनी के शिव कुमार सिधवानी, आशीष खंडेलवाल, जितेंद्र बांगड़, ललित सचदेवा, गौरव सहित निगम के अधिकारी मौजूद रहे।