शुजीत सरकार की फिल्म को रणबीर ने ठुकराया

0
757

अतीत में ‘पीकू’ और ‘पिंक’ जैसी शानदार फिल्में बना चुके निर्माता-निर्देशक शुजीत सरकार के साथ रणबीर कपूर की प्रस्तावित फिल्म का मामला लटक गया है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म, ‘जग्गा जासूस’ के बाक्स आफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मायूस रणबीर कपूर को लेकर खबर थी कि शुजीत सरकार ने उनको एक नई फिल्म का प्रस्ताव दिया था, जो फुटबाल के खेल पर बनाई जाने वाली थी।

कुछ दिनों पहले मुंबई में शुजीत के दफ्तर में इस फिल्म के प्रस्ताव को लेकर रणबीर कपूर और शुजीत सरकार में मीटिंग भी हुई थी, लेकिन रणबीर को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई और उन्होंने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया।  इन दिनों रणबीर मुंबई में राजकुमार हीरानी की फिल्म के अगले शेड्यूल के लिए तैयारियां कर रहे है, जो अमेरिका मे होने जा रहा है।

दूसरी ओर, शुजीत सरकार ने हाल ही में ‘अक्तूबर’ नाम से एक नई शुरू की है, जिसमें वे पहली बार वरुण धवन के साथ काम करने जा रहे हैं और सितंबर से इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है। शुजीत सरकार के दफ्तर के सूत्र बता रहे हैं कि वरुण धवन के साथ शुरू होने वाली फिल्म का रणबीर कपूर की फिल्म के प्रस्ताव से कोई कनेक्शन नहीं है। वरुण धवन की फिल्म क्राइम सस्पेंस पर आधारित है। सूत्रों का कहना है कि शुजीत रणबीर वाली फिल्म के लिए सुशांत सिंह राजपूत से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं।