मिस्टर परफेक्ट आमिर खान और पत्नी किरण राव स्वाइन फ्लू की गिरफ़्त में⁠⁠⁠⁠

0
720
Amir khand and kiran rao suffering from swine flu

अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव स्वाइन फ्लू बीमारी के शिकार हो गये हैं।पुणे में एक प्रोग्राम में वीडियो कॉन्फ्रेंस में आमिर खान ने बताया कि ब्लड टेस्ट के बाद H1N1 पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। एक हफ्ते तक वे किसी भी कार्यक्रम में शामिल नही हो पाएंगे।

वीडियो रिलीज कर उन्होंने इस बात की जानकारी दी। सत्यमेव जयते ‘वाटर कप ‘ के आयोजन में आमिर खान शामिल होने वाले थे लेकिन बीमारी से ग्रसित होने की वजह से शामिल नहीं होंगे। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि चूंकि यह एक संक्रामक बीमारी है, इसलिए मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से किसी दूसरे शख्स तक यह बीमारी फैले।

पुणे में आमिर खान के पानी फाउंडेशन के सत्यमेव जयते वॉटर कप 2017 के प्रतियोगिता के पुरस्‍कार बांटे गए। आमिर खान के नहीं आने के कारण अंतिम समय में शाहरुख खान वहां गए इसके अलावा महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस, रिलायंस फाउंडेशन के चेयरमैन नीता अंबानी ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की।