युवती ने साईं घाट के पास से गंगाजी में लगाई छलांग

0
591

ऋषिकेश सिटी कंट्रोल को सूचना प्राप्त हुई थी एक लड़की ने साईं घाट के पास से गंगाजी में छलांग लगा दी है। इस सूचना पर पुलिस  व जल पुलिस ने मौके पर जाकर लड़की के संबंध में जानकारी की व तलाश का प्रयास किया गया, तो गंगा नदी काफी उफान में होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन ज्यादा लंबा नहीं चलाया जा सका।

लड़की की तलाश गंगा नदी के किनारे किनारे  बैराज तक पुलिस द्वारा की जा रही है व अभी तक लड़की का नाम पता ज्ञात नहीं हो पाया है, जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है। मौके पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लड़की काफी रो रही थी अौर इस स्थान से कूदने से पूर्व उसके द्वारा साईं घाट मंदिर के पास से कूदने का प्रयास किया गया था, परंतु महात्मा द्वारा उसको वहां पर कूदने से रोका गया और वह अपने घर जाना बता कर वहां से चली गई तथा थोड़ी दूरी से गंगा जी मे कूद गई।