डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव 25 अगस्त को होने तय हैं। चुनाव की तिथि को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों ने इसे लेकर सहमति प्रदान कर दी है। हालांकि, कॉलेज प्रशासन व इलेक्शन कमेटी द्वारा इसे लेकर अभी आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है। कमेटी आगामी 11 अगस्त को तिथि की घोषणा करेगी।
मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) डा. देवेंद्र त्यागी ने बताया कि चुनाव को लेकर तमाम तैयारियां तकरीबन पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि, ‘फिलहाल चुनाव की तिथि को लेकर छात्र संगठनों के बीच मतभेद थे, जिसे सभी संगठनों से बातचीत करके दूर किया जा रहा है। कुछ संगठनों की मांग थी कि चुनाव 24 को आयोजित किया जाए, जबकि कुछ संगठनों ने 25 अगस्त को चुनाव कराने की बात कही थी। इसी को देखते हुए अन्य छात्र संगठनों को भी 25 अगस्त में मतदान कराए जाने को लेकर मनाया गया। जिस पर अब सहमति बन गई है।’
चुनाव प्रक्रिया में नियमों के पालन को लेकर उन्होंने बताया कि संगठनों को पहले ही आगाह कर दिया गया है कि चुनाव में लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। यदि किसी छात्र प्रत्याशी के पोस्टर कॉलेज कैंपस के भीतर दीवारों पर चस्पा पाए गए तो उस छात्र का प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा।
उन्होंने सभी छात्रों से चुनावों के दौरान व उससे पहले अनुशासन बनाए रखने में सहयोग मांगा। उन्होंने बताया कि छात्र संघ चुनाव के तहत 16 अगस्त से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू होगी। जिसके बाद 18 अगस्त से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 19 को नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न होगी। जिसके बाद 23 अगस्त तक प्रचार किया जाएगा। 25 को मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी। डा. त्यागी ने बताया कि संबंधित तिथियों की आधिकारिक घोषणा 11 अगस्त को कर दी जाएगी।