उत्तराखंड में बृहस्पतिवार की सुबह तेज बारिश ने शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों पर भी बड़ा असर डाला है विकास के दावे करने वाली त्रिवेंद्र सरकार के सभी दावों की पोल उनका विधानसभा क्षेत्र डोईवाला ही खोल रहा है। यहां के ग्रामीण क्षेत्र में बरसाती पानी ने सड़कों को नदियों में तब्दील कर दिया है और मकानों के साथ-साथ खेत में खड़ी फसलों पर भी इस आसमानी आफत ने अपना कहर ढा दिया है।
बात करें डोईवाला विधानसभा, बुल्लावाला गांव की जहां पर एकमात्र सड़क जो आवाजाही का मुख्य साधन है, वह किसी बरसाती नदी के रूप में तब्दील हो गई है। लोगों को आने जाने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग गड्ढों में गिरकर चोट खा चुके हैं लेकिन गांव के विकास के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं और बारिश के रूप में बरस रही आसमानी आफत हर जगह परेशानी का सबब बनती जा रही है