खूनी संघर्ष के बाद हरिद्वार के मेयर मनोज गर्ग अस्पताल में भर्ती

0
1040

दो मंत्रियों और मेयर के समर्थकों की भिड़ंत में अनेक भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए है तो मेयर भी घायल हो गए है ।मेयर मनोज गर्ग को सिर में चोट लगी है और उनको निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है ।मेयर मनोज गर्ग का कहना है कि पूरे शहर में तबाही मची हुई थी तब ही आश्रम द्वारा करवाई गई दीवार को हटवाने की बात थी कि तब ही आश्रम से निकले गुंडों ने रोड लाठी आदि से हमला कर दिया ओर उन्होंने बीचबचाव किया तो उनके भी सिर पर लठ मारे गए।वे कह रहे है कि पूरे शहर में पानी भरा था ऐसे में पुलिस कहा कहा जाती ।वे कहते है कि इन लोगो को।पहले भी दीवार हटाने के लिए कहा था मगर पता नही को सी सत्ता की नशे में चूर है ।वे कह रहे है कि उन्होंने पब्लिक को भी नही बक्शा ,वे कहा रहे है कि उन्होंने मंत्री तो बहुत देखे है मगर इस किस्म का मंत्री पहली बार देखा है जो गुंडे पालकर रखता है ।जबकि सत्ता में है तो हाथ जोड़कर रहना चाहिए उन्होंने पुलिस पब्लिक सभी पर हमला किया ।मेयर के प्रतिनिधि अनिलपुरी का कहना है कि शहर में बरसात से पानी भरने की सूचना पर सभी निकल गए थे तब ही प्रेमनगर आश्रम से पानी की निकासी नही होने की सूचना मिली थी ।सिटी मजिस्ट्रेट की हरिद में बाधा बन रही दीवार हो हटाने की बात हो रही थी जिसका उनके द्वारा विरोध किया गया और उन्होंने हमला कर दिया जबकि मेयर ने रोकने का प्रयास किया ।उन्होंने बताया कि मेयर के अलावा कोई पार्टी कार्यकर्ता और मेडियकर्मी घायल है।

समर्थकों में मारपीट की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ।एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने कहा कि यह मामले के डिटेल में जाने में समय लगेगा मगर यह पर लॉ एंड आर्डर।की प्रॉब्लम है और दोनों तरफ से पथराव हुआ है उसी को कंट्रोल करने पहली प्राथमिकता है मगर यह क्यो हुआ है यह सब देखने वाली चीजें है ।मेयर साहब के चोट आई है और दोनों ओर से लाठी पत्थर चले है और अगर अतिक्रमण हटाना भी था तो पुलिस फोर्स को साथ लेकर चलना चाहिए ।जो हुआ उसका बाद में पोस्टमार्टम करेंगे ।फिलहाल स्थिति को सम्भालना है।कितने लोग घायल है यह संख्या उनके पास नही है ।