बच्चों के बीच पहुंचे डीएम, पढ़ाया गणित

0
555

कक्षा नौ के बच्चों को जब ब्लैक बोर्ड पर गणित के कठिन सवालों को जिले के सबसे आलाधिकारी समझाने लगे तो बच्चों को जिलाधिकारी का गणित के गुरूजी बनना खूब भाया। गणित विषय पर विशेष रूचि रखने वाले जिलाधिकारी आशीष जोशी ने बड़ी सरलता से समझाया।

जिले के सुर्दुवर्ती घाट विकास खंड के राइका कांडई में जिलाधिकारी शुक्रवार को पहुंचे। कार्यक्रम तो ग्रामीणों के बीच बैठकर उनकी समस्याऐं सुनना था। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने इंटर कॉलेज में भी जाना उचित समझा और कक्षा नौ के विद्यार्थियों को ब्लैक बोर्ड पर गणित के कठिन सवाल समझाये और बच्चों से गणित के कठिन सूत्रों से संबंधित जिज्ञासा भी जानी। बच्चों ने इस विषय को गंभीरता से लिया भी।

इसके बाद जिलाधिकारी कांडई के ग्रामीणों के साथ बैठ कर उनकी समस्या सुनी। ग्रामीणों ने सड़क शिक्षा और अपनी अन्य समस्याओं को जिलाधिकारी के सामने रखा। जिलाधिकारी के साथ अधिकारियों का दल भी था। ग्रामीणों की कुछ समस्याओं का निदान मौके पर ही करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।