भारी बारिश का कहर जहां जनता पर पडा वहीं जानवर भी इससे अछूते नहीं रहे। कार्बेट के जंगलों में बरसात के चलते नदियों और नालों में जलस्तर बढने से जानवरों में भगदल मच गयी। कुछ जानवरों ने तो जान बचा ली मगर हाथी का एक बच्चा तेज पानी की धाराओं में बह गया। जिसका शव कार्बेट की टीम ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
तेज बारिश के दौरान बरसाती नदी के पानी में बहने से हाथी के बच्चे की मौत हो गई। उसका शव सावल्दें नदी के पुल के निकट बरामद किया गया। गत रात रामनगर व आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए। इस दौरान कार्बेट पार्क से बहकर एक हाथी का बच्चा सावल्दें गांव में नदी में आ गया। यह मादा हाथी थी। हाथी के बच्चे की मौत की सूचना पर कार्बेट पार्क की टीम मौके पर पहुंच गई। चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम किया। इस हाथी की उम्र करीब दो साल आंकी गई।