गढ़गांव में वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला करने वाले नामजद लोग पुलिस पकड़ से बाहर हैं। पुलिस ने उनकी तलाश में घरों में छापेमारी की। आरोपी घरों पर ताले लगाकर फरार हैं। शनिवार तड़के राजपुर देहरादून थाना व रानीपुर कोतवाली पुलिस गढ़ गांव में वारंटी रिजवान को पकड़ने के लिए पहुंची थी। पुलिस उसकी तलाश में गांव में छापेमारी की।
इस दौरान पुलिस को रिजवान के परिजनों व ग्रामीणों ने घेर लिया। आरोप है कि ग्रामीणों ने पुलिस को बंधक बनाकर पीट दिया। कुछ देर के बाद पहुंचे पुलिसकर्मियों ने भीड़ की पकड़ से पुलिस टीम को छुड़ाया था। इस मारपीट में एसएसआइ मनोहर सिंह व चौकी प्रभारी अभिनव शर्मा सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। देहरादून पुलिस अभियुक्त को लेकर रवाना हुई थी। उसके बाद एसएसआइ मनोहर सिंह ने पांच नामजद लोगों सहित एक दर्जन लोगों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज करा दिया था।
पुलिस ने शनिवार की रात में नामजद लोगों को पकड़ने के लिए उनके घरों पर छापा मारा, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आ सके। सीओ सदर जयदेव आर्य ने बताया कि पुलिस पर हमला करने वाले घरों पर ताले लगाकर फरार हो गए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।